संदीप दीक्षित,गुना। कोरोना संक्रमण काल में सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिले के खजूरी गांव में शुक्रवार को रोजगार सहायक सहित पांच सदस्यीय पंचायत टीम से मारपीट के विरोध में सचिव और रोजगार सहायकों में आक्रोश व्याप्त है. कर्मचारी संगठन ने मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है. अन्यथा की स्थिति में काम बंद की चेतावनी भी दी है. इस संबंध में सचिव एवं रोजगार सहायक संगठन ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है

ज्ञापन में कहा गया है कि अगर जल्द ही पंचायत सचिव से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो रोजगार सहायक काम बंद हड़ताल कर सकते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान ग्रामीण स्तर पर होने वाले कई कामकाज प्रभावित होंगे. रोजगार सहायकों का आरोप है कि एक दर्जन लोगों ने पंचायत टीम से मारपीट की. नामजद एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसकी वजह से रोजगार सहायकों में भय का माहौल है.

Read More :सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, फिर क्या हुआ जानिये

बता दें कि म्याना क्षेत्र के खजूरी में पंचायत रोजगार सहायक सहित पांच सदस्यीय दल सीएम हेल्पलाइन से संबंधित एक शिकायत का निराकरण करने पहुंचा था. इसी दौरान उनके साथ मारपीट की गई थी.

Read More : मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में नहीं दी जाएगी छूट, शादी व बड़े आयोजनों पर जारी रहेगा प्रतिबंध