शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन दंगे को लेकर बड़ी घोषणा की है। शिवराज सरकार ने खरगोन दंगे के पीड़ितों के घर बनाने का एलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के बाद खरगोन जिला प्रशासन ने हिंसा से प्रभावित लोगों से जानकारी मांगी है। प्रशासन ने पीड़ितों से हिंसा में हुए नुकसान की चल- अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। पीड़ितों को तय फॉर्मेट में भरकर प्रशासन की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर- 91113 88824 पर भेजना होगा।

साहब मैं जिंदा हूं! रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर बड़े भाई ने छोटे भाई के फर्जी मृत सार्टिफिकेट बनवाकर हड़प ली पैतृक जमीन, 5 साल से खुद को जिंदा साबित करने लिए भटक रहा किसान

वहीं जिला प्रशासन ने शुक्रवार को खरगोन में दो घंटे कर्फ्यू में छूट देने का निर्णय लिया है। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे कर कर्फ्यू में छूट मिलेगी। कर्फ्यू में राहत महिला-पुरुष दोनों के रहेगी। बता दें कि गुरुवार को भी खरगोन में कर्फ्यू में ढील मिली थी।

‘एकमो’ से हार्ट और फेफड़ों के मरीजों को मिली संजीवनी, अब बिना ‘दिल’ के भी तीन दिन तक जिंदा रह सकेंगे मरीज, मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के मेडिकल छात्रों का कमाल

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंबेडकर जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगे से पीड़ित लोगों के घर बनाने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं। कुछ लोग हैं, जो गड़बड़ करते हैं। दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। खरगोन में गरीबों के घर जल गए। उनमें अनुसूचित जाति के लोग भी थे। छोटे-छोटे मकान जला दिए। दंगे में जिन लोगों के घर जले हैं, उन्हें सरकार बनवाएगी। जिनके घर जले हैं, वो चिंता नहीं करें। मामा फिर से घर बनाएगा। हम फिर से घर खड़ा करेंगे। जिन्होंने घर जलाए हैं, बाद में उनसे ही वसूल करूंगा। छोडूंगा नहीं।

कनाडा बसने की चाहत में B.COM पास युवक गंवा बैठा 15 लाख रुपए, कंसलटेंसी एजेंसी ने वीजा-जॉब के नाम पर लिए थे रुपए, 2 साल बाद भी नहीं आया कोई कॉल तो हकीकत जान ‘उड़ गए तोते’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus