शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना (Chief Minister Udyami Kranti Yojana) के तहत युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 12वीं पास युवाओं को 1.5 लाख का लोन देने का निर्णय लिया है। राज्य उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज ने इसका एलान किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 2 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने वाले को लोन मिलेगा। साथ ही 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली इन सोलर प्लांट से सरकार खरीदेगी। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि गरीबों को जमीन देकर उन्हें मालिक बनाया जाएगा। कोई गरीब अब बिना घर के नहीं रहेगा आयुष्मान योजना के तहत सरकारी अस्पताल के साथ प्राइवेट अस्पताल मे इलाज मिल रहा है। सीएम राइजिंग स्कूल (CM Rising School) के तहत गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी। किसानों को 0 परसेंट पर लोन दे रहे है।