दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे है। सीएम एक के बाद एक लगातार अधिकारियों पर कहर बरपा रहे हैं। इस बीच डिंडोरी जलसंसाधन के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और उपयंत्री को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने मंडला जिले के औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन जिला अस्पताल मंडला साकया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान औचक निरीक्षण पर निकले हैं। शनिवार दोपहर सीएम शिवराज सिंह प्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां से बिलगांव पहुंचे।
यहां उन्होंने जनता के साथ पैदल ही बिलगड़ा जलाशय का निरीक्षण किया। बांध निर्माण के दौरान लापरवाही बरतने वाले जलसंसाधन के कार्यपालन यंत्री वी जी एस सांडिया, बेलगांव एसडीओ एमके रोहतास, सीई एसके चौधरी को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कल बैतूल में माइनिंग ऑफिसर, CMHO, जे.ई एमबीईबी और जे.ई. सांईखेड़ा को सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले बड़वानी में सख्त तेवर देखने को मिला था। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर मंच से सेंधवा जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक