अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग कर प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया है। जिसका फैसला 3 दिसंबर को आएगा। जिसके बाद पता चलेगा कि जनता ने अपना आशीर्वाद किसे दिया है। लेकिन उससे पहले पहले सभी प्रत्याशी देव स्थलों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। 

MP सड़क हादसे में 4 की मौत: आगर मालवा में ट्रक से भिड़ कर बाइक से टकराई कार, 3 ने मौके पर तोड़ा दम, सिवनी हादसे में घायल शख्स की अस्पताल में मौत    

इसी सिलसिले मेंं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार रात उज्जैन पहुंचे।  उन्होंने यहां सबसे पहले मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान मंगलनाथ का पूजन अभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। 

दो दिवसीय सांची महाबोधि महोत्सव: गौतम बुद्ध के शिष्यों के अस्थि कलश की पूजा अर्चना से होगी शुरुआत, श्रीलंका, जापान, थाईलैंड, सिंगापुर प्रतिनिधि के होंगे शामिल

सीएम शिवराज ने करीब 20 से 25 मिनट तक मंगलनाथ मंदिर में पूजन अभिषेक किया। इसके बाद हरसिद्धि माता मंदिर पहुंचे, जहां मां हरसिद्धि का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया और आशीर्वाद लिया और चुनाव में जीत की बाबा से अर्जी लगाई। इसके बाद नदी हाल में बैठकर पंडित पुजारी ने मंत्र उच्चारण से पूजन पाठ संपन्न कराया 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus