संदीप भंवरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव का परिणाम (Madhya Pradesh by-election result) आ गया है। उपचुनाव में भाजपा ने खंडवा लोकसभा सीट समेत पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। वहीं रैगांव में कांग्रेस ने जीत हासिल की। उपचुनाव में सबसे बड़ा फैक्ट ये रहा कि भाजपा ने अपनी परंपरागत सीट रैगांव गंवा कर कांग्रेस की जोबट और पृथ्वीपुर सीट छीन ली। दिनभर खामोश रहने के बाद उपचुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का रिएक्शन आया है। Lalluram.Com से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी ( PM Modi)  की योजनाओं पर विश्वास जताया है। जनता के विश्वास ने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है। वहीं सीएम ने इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ की चुटकी लेना नहीं भूले 

हम वहां जीते, जहां अब तक कभी बीजेपी को वोट नहीं मिले

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी की योजनाओं पर विश्वास जताया है। हम वहां जीते, जहां अब तक कभी बीजेपी को वोट नहीं मिले थे। बसपा के चुनावी मैदान में ना होने से परिस्थितियां विपरीत थी। जनता के विश्वास ने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है।

मैं विकास के नारियल फोड़ता रहूंगाः सीएम 
सीएम ने कहा – मलाल रह गया कि रैगांव में रात नहीं रुक पाया। रात रुकने से जनता के करीब होने और तकलीफ समझने का मौका मिलता है। कांग्रेस ने आदिवासी और ओबीसी को सियासी मुद्दा बनाने की कोशिश की। जनता ने बीजेपी सरकार की योजनाओं पर भरोसा जताया। जल्द ही गरीब और रोजगार के लिए नयी योजनाएं लाएंगे। वहीं कमलनाथ (Kamal Nath) पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे गाली देना छोड़े। मैं विकास के नारियल फोड़ता रहूंगा।