शिर्डी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सपरिवार दोपहर में शिरडी में साईंबाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की. शिरडी में शिरडी सेवा न्यास के पदाधिकारियों ने सीएम का सम्मान भी किया. इसके बाद वे शनि शिंगणापुर गए और वहां पूजा के बाद नासिक रवाना होंगे. नासिक में रुककर सीएम त्र्यंबकेश्वर जाएंगे और सुबह भगवान के दर्शन के उपरांत दोपहर बाद भोपाल के लिए लौटेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने 2015 में भी साल का पहला दिन शिरडी में बिताया था. उनकी भगवान साईं में गहरी आस्था है. गौरतलब है कि इस साल मध्यप्रदेश में चुनाव हैं. इसलिए उनकी धार्मिक यात्रा को उनकी राजनीतिक कामना से जोड़कर देखा जा रहा है.