भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अपने पीएसओ कुलदीप गुर्जर को चांटा मारने के मामले में गुर्जर समाज ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुरैना में गुर्जर विकास संगठन ने सीएम शिवराज सिंह का पुतला जलाया. कलेक्टर दफ्तर पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा और जल्द ही गुर्जर समाज से माफ़ी मांगने की मांग की है.

दरअसल बीते दिनों धार जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अपने पीएसओ कुलदीप गुर्जर को चांटा मारने का विडिओ वायरल हुआ था. जिसके बाद मुरैना के गुर्जर विकास संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है. गुर्जर विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हर्षाना का आरोप है कि सूबे के मुखिया लगातार पिछड़ी जातियों का अपमान कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा यह बात केवल गुर्जर समाज की नहीं है बल्कि सभी समाजों के लिए है. हम सभी समाज मिलकर कुलदीप के साथ हुए अपमान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की प्लानिंग कर रहे है.

इसके विरोध में सीएम की निंदा करते हुए जिला युवा गुर्जर समाज के द्वारा एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर को दिया गया. और आगामी समय में आंदोलन करने की बात भी कही गयी.  ज्ञापन में सीएम से पुरे गुर्जर समाज एवं पुलिस विभाग से माफी मांगे जाने का भी उल्लेख किया गया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भोपाल के एमपी नगर थाने में शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

इसे लेकर कांग्रेस भी विरोध में खड़ी है. विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के कृत्य को ‘सत्ता का मद’ करार देते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि सत्ता का मद, खिसकता जनाधार और असफल नीतियों की खीज मुख्यमंत्री से लेकर संत्री तक सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने लगे हैं.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Gi2S97vx2GE[/embedyt]