
Bihar News: बेगूसराय जिले में ही क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र रहेगा. यह कहीं बाहर नहीं जाएगा. इसकी घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में की है. उन्होंने कहा कि, बेगूसराय मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट किये जाने का मुद्दा सिर्फ अफवाह है. कर्नाटक के शिवमोगा में अलग से केंद्र खोला जाएगा.
मुद्दे को लेकर हमलावर था विपक्ष
गौरतलब है कि कुसमहौत स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र के शिफ्ट किये जाने के मुद्दे को लेकर बेगूसराय समेत बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह व एनडीए की सरकार पर हमला बोला था. पूर्णिय सांसद पप्पू यादव ने इस मुद्दे को लेकर बेगूसराय में पद यात्रा करने की घोषणा की थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर
इस संबंध में सोशल मीडिया पर तेजी से एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कल से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पप्पू यादव समेत अन्य नेता बिहार सरकार और केंद्र पर हमलावर हैं. दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में दिसंबर 2024 में एक पत्र जारी किया था.
शिवराज सिंह चौहान ने दी थी मंजूरी
शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक के पूर्व सीएम और शिवमोग्गा से बीजेपी सांसद बीवाई राघवेंद्र के एक पत्र के जवाब में यह जानकारी दी है. बीवाई राघवेंद्र को लिखे पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, शिवमोग्गा में आईसीएआर-आईआईएमआर क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन की स्थापना आरंभ करने और इसमें तेजी लाने की मैं आपकी चिंता की सराहना करता हूं. साथ ही यह सूचित करने में गौरव महसूस करता हूं कि 15 वें वित्त आयोग अवधि (वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26) के दौरान, भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR), लुधियाना के बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय स्टेशन को शिवमोग्गा में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी थी. हालांकी अब उन्होंने इसे अफवाह करार दिया है.
1997 में हुई थी रिसर्च सेंटर की स्थापना
बता दें कि बेगूसराय में मक्का रिसर्च केंद्र की स्थापना 4 मई 1997 को हुई थी. लेकिन अब केंद्र सरकार इसे कर्नाटक शिफ्ट करने जा रही है. इसको लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर एनडीए सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि, आखिर बिहार और बिहार के किसानों से क्या दिक्कत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, NDA और भाजपा को? पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों के किसानों की आय का मुख्य स्रोत मक्का की खेती ही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: सीएम नीतीश के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, राष्ट्रगान अपमान मामले ने पकड़ा तूल, जानें कब होगी सुनवाई?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें