Election News: झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी शक्ति लगा रखी है. राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान को लेकर प्रशासन की व्यवस्था भी दुरूस्त है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव बन गया है. झारखंड में रोटी, बेटी, माटी संकट में है. नौजवानों को रोजगार के नाम पर झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने ठगा है और छला है.
‘एनडीए को लोग कर रहे है वोट’
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मां, बहन और बेटी की इज्जत, मान सम्मान सुरक्षित नहीं है. संसाधनों पर घुसपैठिए कब्जा करते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है और भयानक भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है. लोगों का जीना दुभर हो गया है और इसलिए गुस्से में जनता भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के उम्मीदवारों को निकल कर वोट कर रही है.
‘जनता की बदलेगी तकदीर’
आगे उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है, वोट जरूर डालें. एक समृद्ध, विकसित, सुरक्षित और घुसपैठियों मुक्त झारखंड के लिए आप वोट जरूर करें. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार झारखंड की तस्वीर भी बदलेगी और जनता की तकदीर भी बदलेगी.
‘जनता गुस्से में है’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रिजल्ट अभी दिखाई दे रहा है. बीजेपी, एनडीए की सरकार बन रही है. जनता गुस्से में है और इसलिए झामुमो, कांग्रेस के भ्रष्ट और जन विरोधी गठबंधन को हरा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की बनने जा रही है सरकार- सांसद उपेंद्र कुशवाहा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें