Shivraj Singh Chouhan Attack On CM Hemant Soren: जामताड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari ) द्वारा बीजेपी नेत्री सीता सोरेन (Sita Soren) (सीएम हेमंत सोरेन की भाभी) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश की झारखंड की राजनीति में बवाल जारी है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने इरफान अंसारी के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला है। शिवराज सिंह ने कहा कि भाभी के लिए अपशब्द सुनने के बाद भी देवर (हेमंत सोरेन) मुंह में दही जमाए बैठा है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं और झारखंड में उसकी मोहब्बत की दुकान इरफान अंसारी चला रहे हैं। ये मोहब्बत की दुकान चलाएंगे। ये नफरत के सौदागर, ये रोज मां, बहन, बेटी का अपमान करने वाले हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अभी हमारी बहन सीता सोरेन के बारे में कहा। सीता सोरेन शिबू सोरेन जी की बहू, दुर्गा सोरेन जी की धर्मपत्नी और यहां के मुख्यमंत्री की भाभी लगती हैं, भाभी को हमारे यहां मां का दर्जा दिया जाता है। बहनों मैं आपसे पूछना चाहता हूं इरफान अंसारी अपमान करते हैं, उनके बारे में जो शब्द कहे, बहन सीता का अपमान होता है और उनके देवर मुख्यमंत्री मुंह में दही जमाए बैठे हैं, एक शब्द मुंह से नहीं निकलता।
रो पड़ीं थी सीता सोरेन
बता दें कि बीजेपी नेता सीता सोरेन ने उनके बारे में झारखंड में मंत्री इरफान अंसारी की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए रविवार को रो पड़ीं थीं। जामताड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहीं सोरेन अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल करने के बाद सोरेन के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
इरफान अंसारी ने जामताड़ा में नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेत्री सह बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन पर टिप्पणी करते उन्हें “रिजेक्टेड माल ” कहा था। इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव समेत आला अधिकारियों को नोटिस किया जारी है साथ ही तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब करने के लिए भी कहा है। खुद सीता सोरेन ने भी सोशल मीडिया एक्स पर वीडिये शेयर करते हुए लिखा था कि- कांग्रेस@INCIndia प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
इरफान जी @IrfanAnsariMLA, माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए। ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है। अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।
मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग कर रही बीजेपी
इसके साथ ही शुक्रवार को बीजेपी की राज्य इकाई ने इरफान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन से इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की। वहीं इससे पहले इरफान अंसारी ने एक्स पर एक ही पोस्ट कर कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने लिखा,”झूठे वीडियो के सहारे सियासी खेल: भाजपा और सीता सोरेन के खिलाफ मानहानि का 100 करोड़ का दावा, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत करेंगे, यह स्पष्ट है कि भाजपा और सीता सोरेन द्वारा मेरे वीडियो को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया गया है।
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें