गुरुवार को संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की मामले कांग्रेस (Congress) के बाद अब बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना काे लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाए है. BJP की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. कांग्रेस के आरोपों पर शिवराज सिंह चाैहान ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हमें लगा कि वे आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफी मांगेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की? उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था.
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मैं उनका व्यवहार देख रहा था. लेकिन आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया वह सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है. आज जब भाजपा सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां आ गए. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने के लिए दूसरी जगह का इस्तेमाल करने को कहा. लेकिन वे जानबूझकर वहां आए.
इस दौरान हमारे बुजुर्ग और गरीब सांसद प्रताप सारंगी गिर गए, उन्हें गंभीर चोट आई. मुझे कहते हुए शर्म आती है, हमारी एक बहन सांसद कन्याल के साथ अशालीन, असभ्य अमर्यादित व्यवहार किया गया. क्या महिला आदिवासी संसद के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा. हमारी आदिवासी बहन कोन्याक ने जो कुछ कहा है, वो सुनकर हम व्यथा से भर गए. उन्होंने सभापति जी को शिकायत की है कि उनके साथ अशालीन, असभ्य, अमर्यादित व्यवहार किया गया.
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप किया है. देश इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. यह गैर भारतीय आचरण है. अभी तक हम उम्मीदवार का चयन करते थे तो उसकी प्रेजेंटेशन की पावर देखते थे. लेकिन कांग्रेस ने इसकी परंपरा बदली. वह अब पहलवान, गुंडे, उठाकर पटकने वाले चुन रही है. यह शर्मनाक है और मेरा सिर शर्म से झुक गया. इस घटना की हमारे सांसदों ने शिकायत भी की है. जो उचित और वैधानिक कार्रवाई होगी, भाजपा करेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक