शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण में रहेंगे। इस दौरान वह गांव में प्रवास करेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा कि  8 फरवरी को मैं गांव में प्रवास करूंगा और ग्रामवासियों के साथ रात रुकूंगा। चौपाल जमेगी, बातें होंगी और हर घर तक विकास की पहुंच भी सुनिश्चित होगी।

NCC कैडेट्स को CM मोहन यादव ने दिए 6 लाख 25 हजार रुपए के पुरस्कार, कहा- सेना की गौरवशाली परम्परा से जुड़ने का मार्ग है यह

BJP चला रही ‘गांव चलो अभियान’

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ‘गांव चलो अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत वह भी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा-  हमारी जड़ें गांव में हैं। गांव से जुड़ने तथा विकास की धारा को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘गाँव चलो अभियान’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 8 फरवरी को मैं भी गांव में प्रवास करूंगा और ग्रामवासियों के साथ रात रुकूंगा। चौपाल जमेगी, बातें होंगी और हर घर तक विकास की पहुंच भी सुनिश्चित होगी।

MP NEWS: BJP ने सभी क्लस्टर प्रभारियों का प्रभार बदला, अब स्थानीय क्षेत्र में नहीं रहेंगे लोकल लीडर

अभियान के अंतर्गत पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए कार्य, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, मतदाता सूची, नव मतदाताओं से संपर्क एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के पंजीकरण संबंधित विषयों पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करूंगा।

यह अवसर मेरे लिए गाँव की मिट्टी से जुड़ने का भी अवसर है। इस दौरान अल्पज्ञात नायकों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही धार्मिक स्थलों की सफाई का भी सौभाग्य मिलेगा। साथ ही गाँव की संस्कृति, रीति-रिवाज तथा परंपराओं को भी निकट से देख पाने का मौका मिलेगा। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें और इसे सफल बनाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H