राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही बर्बरता की घटनाओं पर मानवाधिकार के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गंभीरता से लिया है। घटनाओं से नाराज मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है। दोपहर 1ः15 बजे मंत्रालय में बैठक होगी जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, संभागायुक्त और आईजी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सभी अफसरों से मसले पर सीधे बात करेंगे।
दरअसल प्रदेश के अलीराजपुर के फुटतालाब गांव में एक युवती की उसके पिता और भाइयों ने पेड़ से लटका कर पिटाई की थी। युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि वह ससुराल से अपने मामा के घर चली गई थी जो कि पिता और भाइयों को नागवार गुजरा। पिता और भाईयों ने उसे बांधकर पेड़ में लटका दिया और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
वहीं धार जिले में भी परिजनों ने दो युवतियों को सिर्फ इसलिए हैवानों की तरह पीटा क्योंकि वो अपने मामा के परिवार के लड़कों से फोन पर बात करती थीं। इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इन मामलों के अलावा प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे मामले देश भर में सरकार की किरकिरी कराते हैं।