भोपाल. मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. शिवराज सिंह चौहान भी कड़े शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं.
आज सतना में शिवराज ने कांग्रेस पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है और दिग्विजय सिंह देशद्रोही श्रेणी के नेता हैं. शिवराज ने कांग्रेस को पिछलग्गू पार्टी भी बताया.
इस पर बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए भोपाल में कहा कि शिवराज अपना हसाब किताब दें, मुख्यमंत्री और दिग्विजय सिंह के कार्यकाल की चिंता न करें.
कमलनाथ ने सपा से संभावित गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस चाहती है प्रदेश में वोटों का बंटवारा नहीं हो. सपा अध्यक्ष यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज भोपाल में हैं और शाम को कमलनाथ से मिलेंगे.