सुधीर दंडौतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मोदी कैबिनेट में बड़ा जिम्मा मिला है. शिवराज सिंह को कृषि विभाग की कमान सौंपी गई है. उन्हें कृषि मंत्रायलय की जिम्मेदारी देने के पीछे उनकी किसान हितैषी छवि की बड़ी भूमिका रही. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण के साथ ग्रामीण विकास जैसे बड़े मंत्रालय का जिम्मा सौंपकर भरोसा जताया गया है.

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्वकाल में ही मध्य प्रदेश कृषि क्षेत्र में अग्रणी राज्य बना. सात बार कृषि कर्मण अवार्ड जीता. गेहूं के उपार्जन में देश में पहला स्थान प्राप्त किया. कृषि क्षेत्र में किए गए नवाचार देश में मिसाल बने और कई राज्यों ने उन्हें अपनाया. शिवराज के सीएम रहते कृषि विकास दर दहाई में लगातार बनी रही. सिंचाई क्षमता 45 लाख हेक्टेयर हो गई. इसका लाभ उत्पादन में वृद्धि के रूप में किसानों को मिला.

जब उपज की कीमतें बाजार में समर्थन मूल्य से कम थीं तो उन्होंने भावांतर जैसी योजना लागू की, जिसमें अंतर की राशि का भुगतान सरकार की ओर से किया गया. समर्थन मूल्य पर उपार्जन की गारंटी किसानों को दी. भू-राजस्व संहिता के प्रविधानों में संशोधन करके आपदा की स्थिति में किसानों को होने वाली क्षतिपूर्ति में कई गुना की वृद्धि की. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ जैविक और प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देना के लिए कदम उठाए.

PM Modi ने राज्य सरकारों के लिए खोला खजाना, यूपी को 25,069 करोड़ तो बिहार को 14,000 करोड़ रुपये दिये, जानें MP और छत्तीसगढ़ को कितना पैसा मिला

शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू करके पहले 4 और फिर 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने की व्यवस्था लागू की. कृषि को उद्यानिकी और पशुपालन से जोड़कर किसानों की आय में वृद्धि के लिए प्रयास हुए. कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने पर शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है.

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार! Congress पार्षद ने PCC चीफ से मांगा हार पर इस्तीफा, कारण बताओ नोटिस जारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सशक्त और संपन्न किसान समृद्ध भारत का आधार हैं. सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा गांवों का उत्थान है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे. हमारी सरकार देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पूरे सामर्थ्य से किसानों के हर सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करूंगा. देश का प्रत्येक किसान परिवार खुशहाल हो और प्रत्येक गांव तक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो, यही मेरा प्रयत्न रहेगा.

CM मोहन ने संस्कारधानी को दी करोड़ों की सौगात: विभाग बंटवारे के बाद MP के मंत्रियों को दी बधाई, कहा- देश के विकास को देंगे रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H