दिल्ली। इन दिनों मोदी सरकार फिर से विपक्ष समेत तमाम लोगों के निशाने पर है। इस बार सरकार चीन के एक कदम के चलते कठघरे में खड़ी है।

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसा देने के मुद्दे पर शिवसेना ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि वह भारत में बने चीनी गांव पर चीन से कब आंखों में आंखें डालकर बात करेगी? इस संपादकीय में कहा गया है कि हिंदुस्तान की सीमा में घुसकर अरुणाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्र में चीन ने एक पूरा गांव बसा लिया है। यह सब कुछ एक रात में नहीं हुआ है। कई महीने से चीनी सैनिक और वहां की सरकार इस गांव को बसाने में जुटी हुई थी।

 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि इस निर्माण कार्य में चीन के सैनिक और प्रशासन लगातार जुटा था लेकिन हमारी केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। लद्दाख में भी इसी प्रकार कई किलोमीटर भीतर घुसकर चीन ने देश की हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली। उसी तरह फिर एक बार चीनियों ने अरुणाचल में देश की सीमा के अंदर एक नया गांव बसा डाला। इस मुद्दे को लेकर शिवसेना ने सरकार पर करारे हमले किए।