![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सड़कों पर बैठे जानवरों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं का मामला उठाया. गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि लावारिस पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा जाता है. साथ ही जानवरों के सींग में रेडियम पट्टी लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश की जाती है.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि लावारिस पशुओं की वजह से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. मंत्री ने कहा कि आवारा पशुओं को कांजी हाउस भेजते है. पंचायतों को ऐसे पशुओं के मालिकों को दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को जनजागरण के जरिए भी रोका जाता है.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज ये स्थिति हो गई है कि चारागाह समाप्त हो गए हैं, पशु आखिरकार जाएंगे कहां?. उन्होंने कहा कि यदि रात में कोई पशु सड़कों पर पाया जाता है, तो क्या मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी?
गृह मंत्री ने कहा कि अगर कोई रिपोर्ट करे, तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांजीहाउस की व्यवस्था ठप हो गई है.