शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में दलबदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस पार्टी छोड़ने का शुरू हुआ क्रम अब तक जारी है। छिंदवाड़ा जिले में मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा रहे सैयद जाफर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Weather Update: राजधानी समेत 5 संभागों में बारिश का अलर्ट, तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना

जाफर के बीजेपी में शामिल होने से छिंदवाड़ा में कमलनाथ और कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगेगा। उन्हें कमलनाथ और नकुलनाथ का करीबी माना जाता है। लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को कमजोर करने में जुटी है। इसके पहले भी छिंदवाड़ा से कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया गया है। कांग्रेस नेता सैयद जाफर जल्द ही बीजेपी में शामिल सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर किए पोस्ट को लेकर उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। उन्होंने एक्स (X) पर कांग्रेस नेताओं के साथ वाली तस्वीर पोस्ट कर पुरानी यादें साझा की है।

बेंगलुरु में ज्वेलर्स शॉप पर लूट का मामलाः गोली लगने से घायल MP के बदमाश ने अस्पताल में तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H