पुणे. दुनिया में कैसे-कैसे नमूने हैं हम और आप सोच भी नहीं सकते हैं. अपने पति की ऊटपटांग हरकतों से परेशान एक बीबी कोर्ट पहुंची जहां उसने अपने पति की ऐसी-ऐसी करतूतें बताई कि जज समेत हरकोई हैरत में रह गया.

पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी देते हुए कहा कि उसके पति को हर काम में परफेक्शन चाहिए. वो उससे कहता है कि रोटी की गोलाई किसी भी कीमत में 20 सेंटीमीटर ही होनी चाहिए. इतना ही नहीं हर दिन कितना दाल, चावल, आटा और शक्कर खर्च हुआ वो सनकी पति उसका हिसाब ‘एक्सेल शीट’ पर मांगता है. बात यहीं खत्म नहीं होती है, पति उससे हर रोज के काम की रिपोर्ट ई-मेल पर भेजने को कहता है.

इस नमूने किस्म के पति की हरकतें यहीं नहीं खत्म होती, वो अपनी बीवी से बात करने के बजाय कहता है कि जो भी बात करनी हो ई-मेल के जरिए करो. उसने बकायदा अपनी बीवी के लिए प्रोटोकाल बना रखा है जिसका हर हाल में पालन करना होता है. अब इन हरकतों से परेशान पत्नी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसको उसके पति से तलाक की इजाजत दे दी जाय.

देश में अपने किस्म के इस अकेले मामले को सुनकर कोर्ट भी हैरान है. जो भी इस महिला की दास्तान सुनता है वही हैरत में पड़ जाता है. महिला ने कोर्ट में बताया कि उसके पति ने एक्सेल शीट में बकायदा फार्मेट तैय्यार किया है. जिसमें हर घरेलू काम की प्रगति की रिपोर्ट लिखनी होती है. उसके लिए बकायदा कालम बने होते हैं. काम पूरा हुआ, काम अधूरा पड़ा है या फिर काम प्रगति पर है. अगर कोई काम नहीं पूरा हुआ तो बकायदा कारण बताओ नोटिस जारी की जाती है.

महिला की दास्तान सुनकर हरकोई हैरान है. वाकई में अगर देश में ऐसे-ऐसे नमूने किस्म के पति महिलाओं को मिलने लगे तो उनकी जिंदगी नरक बन जाएगी.