नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। शहर में हुई बड़ी दुर्घटना देख लोगों का दिल दहल गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था। मृतक की शिनाख्ती होने के बाद परिजनों ने सड़क पर जमकर बवाल मचाया। पुलिस के आला अधिकारियों के घटनास्थल पहुंचने और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार युवक मुकेश पिता पीसू डामोर अपने घर ग्राम करदवाद से झाबुआ गुजरी (बाजार ) आया था। बस स्टैंड पर अचानक तेज रफ़्तार बस (राठौड़ ट्रेवल्स )आई और वहां पर खड़ी गुजरात एसटी बस को पीछे से ठोकर मार दी जिससे मुकेश का सिर इन दोनों बसों के बीच फंसकर कुचल गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मृतक को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। मृतक की पहचान होने के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर ही जमकर बवाल मचाया। घटना के बाद एसडीओपी झाबुआ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचा और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद वाहन चालक बस छोड़ फरार हो गया। फिलहाल पुलिस वाहन मालिक से पूछताछ कर रही है।
सुशील खरे रतलाम। जिले के पिपलोदा थाना अंतर्गत गांव अयाना में 5 माह के बच्चे को राख के ढेर में कोई लावारिस फेंक कर चला गया। लावारिस बच्चे का शव मिलने की खबर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पुलिस ने शव को बरामद कर जांच के लिए अस्पताल भेजा और अज्ञात महिला पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। एसआई गोपाल बोराना ने बताया कि अज्ञात महिला पर आईपीसी की धारा 318 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक