जहानाबाद, बिहार। पूरे देश में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गई है. इन्हें बचाने के लिए कानून कड़े किए जा रहे हैं, लेकिन अपराधियों के मन में इन कानूनों का बिल्कुल खौफ नज़र नहीं आता है. कठुआ और उन्नाव जैसी घटनाओं पर जहां देश में बवाल मचा हुआ है, वहीं अब बिहार के जहानाबाद से एक दिल दहलाने वाला.. रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है.
जहानाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग लड़की चीख-चीखकर रहम की भीख मांग रही है, लेकिन 7-8 लड़के उसे घेरकर उसके कपड़े एक-एक कर उतार रहे हैं. लड़की भैय्या-भैय्या कहकर गुहार लगा रही है, खुद को छोड़ देने की भीख मांग रही है, लेकिन लड़के जो खुद भी नाबालिग हैं, उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ता. वे लड़की को नोंचते-खसोटते रहे और इनमें से एक लड़का घटना का वीडियो बना रहा था.
वायरल वीडियो जहानाबाद के किसी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में हीरो कंपनी की बाइक दिख रही है, जिसका नंबर BR25C 7316 है. पता चला है कि बाइक मालिक का नाम रवि रंजन कुमार है. वह काको थाना के सिहटी गांव का रहने वाला है.
फिलहाल पुलिस ने वीडियो पर स्वतः संज्ञान लिया है और 7 अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए एसपी मनीष के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है.
इधर इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इस मामले में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, “बिहार में महिलाओं का चीरहरण हो रहा है, महिलाएं और बच्चियां अब बिहार में सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं से बलात्कार करने की कोशिश की जा रही है और उसका वीडियो बनाया जा रहा है जो बिहार सरकार और पुलिस के लिए चुनौती है.”
इधर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार के रामराज्य में 7-8 लड़के 13-14 साल की बच्ची का रेप करने की कोशिश कर रहे हैं, वीडियो देखकर मैं कांप गया.