राजीव मिश्रा, भिलाई। आजकल के वक्त में बच्चों की मानसिकता में भारी बदलाव आया है और उनमें माता-पिता की डांट या समझाइश को आशीर्वाद समझना या फिर चीजों को समझने की कोशिश करना, सहनशीलता जैसे गुण बिल्कुल खत्म हो चुके हैं. यही वजह है कि भिलाई में भी एक छात्रा ने माता-पिता की डांट खाकर सीधे खुदकुशी करने जैसा कदम उठा लिया.
मृतक छात्रा भिलाई के नामी एमजीएम स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल से देर से लौटी, जिसके कारण माता-पिता बेहद चिंतित थे. ऊपर से जिस तरह से समाज में लड़कियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, माता-पिता की चिंता स्वाभाविक भी थी. पिता ने घर देर से लौटने पर बेटी को डांट लगा दी. मां ने भी बेटी से थोड़ी देर तक बात नहीं की, ताकि बेटी को अपनी गलती का अहसास हो.
इधर बेटी माता-पिता के अपने प्रति प्यार को समझ नहीं सकी, बल्कि उसे पिता का डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा ने नानी के घर सेक्टर-4 स्थित घर में खुदकुशी की. मृतका के पिता स्वास्थ्य विभाग दुर्ग में कार्यरत हैं.
इधर इस घटना से सभी स्तब्ध हैं. मृतका के माता-पिता को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनकी क्या गलती थी. उन्होंने तो बच्ची को एक वाजिब सी वजह पर थोड़ा सा डांटा था. फिलहाल भट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है.