गुरुग्राम, हरियाणा। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुए प्रद्युम्न मर्डर केस ने देशभर के पैरेंट्स को चिंता में डाल दिया था. इस घटना को लेकर अभिभावकों में जमकर आक्रोश देखने को मिला था. अब इसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दरअसल प्रद्युम्न की हत्या स्कूल बस के कंडक्टर ने नहीं, बल्कि स्कूल के ही एक छात्र ने की.

क्या छात्र ने की प्रद्युम्न की हत्या?

प्रद्युम्न मर्डर केस में माता-पिता और लोगों के भारी दबाव के कारण हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच का ऐलान किया था. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने नई थ्योरी पेश की है. उसका कहना है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में ही 11वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की.

हत्या की वजह हैरान करने वाली

सीबीआई का कहना है कि आरोपी स्टूडेंट ने परीक्षा और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की. सीबीआई ने आरोपी को मंगलवार को सोहना की डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया. वो यहीं का रहने वाला है और इसके पिता वकील हैं. इधर छात्र की गिरफ्तारी के विरोध में बाकी वकील हड़ताल पर जा सकते हैं.

इधर आरोपी छात्र ने पिता ने अपने बेटे को बेगुनाह बताया है.

दरअसल इसी छात्र ने प्रद्युम्न को सबसे पहले देखा था और टीचर को सूचना दी थी, लेकिन उसके बयानों में लगातार विरोधाभास होने के कारण सीबीआई को इस पर शक हुआ.

बस कंडक्टर है जेल में

इधर प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया गया था. वो अभी भी जांच के दायरे में है और उसे गुड़गांव कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि अशोक के परिजन लगातार ये कह रहे थे कि उसने बच्चे की हत्या नहीं की है और उसे फंसाया गया है.

प्रद्युम्न का नहीं हुआ था यौन शोषण

सीबीआई ने प्रद्युम्न के साथ किसी भी तरह के सेक्सुअल हैरेसमेंट से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि 8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में कक्षा 2 का छात्र प्रद्युम्न खून से लथपथ मिला था. हॉस्पिटल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था.