भोपाल। हम लोग कहने को तो आज 21वीं शताब्दी में रह रहे हैं, लेकिन एक आदिवासी जिला मंडला में शर्मनाक घटना सामने आई है. इस जिले के नैनपुर में एक डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद मरीज का पेट बिना टांके लगाए खुला छोड़ दिया. दो दिन के बाद इस मरीज की मौत हो गई.
बताया जाता है कि ये ऑपरेशन डॉक्टर सिसोदिया ने किया था. नैनपुर के गांव पिंडरई परडिया में रहने वाले आदिवासी काशीराम उईके का 2 दिन पहले डॉक्टर सिसोदिया ने ऑपरेशन किया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने पूरी आंत बिना टांका किए खुला छोड़ दिया. इससे उईके की आज मौत हो गई.