हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में यौन शोषण और लव जिहाद मामले में एक और पीड़िता सामने आई है। नाबालिग ने कोच समेत उसके दो भाइयों के खिलाफ बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। अन्नपूर्णा थाना में सामूहिक दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का दबाव, पॉक्सो समेत 14 धाराओं में FIR दर्ज की है। यह मोहसिन पर अन्नपूर्णा थाने में दर्ज होने वाली पांचवीं एफआईआर है।
15 दिन तक नाबालिग को बंधक बनाकर किया गैंगरेप
17 साल की पीड़िता के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान मोहसिन खान, फैजान और इमरान ने उसे करीब 15 दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य किया था। इस दौरान आरोपियों ने उस पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया। इसके पहले मोहसिन खान पर दो फिर छेड़छाड़ की एक फिर दुष्कर्म एक धोखाधड़ी की दर्ज हो चुकी है।
कोच मोहसिन के मोबाइल से मिल सकते हैं कई वीडियो
ओलंपिक शूटिंग अकादमी संचालित करने वाले मोहसिन खान के मोबाइल की भी पुलिस बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस को शक है की मोहसिन के मोबाइल से और भी लड़कियों के वीडियो और चैट मिल सकते हैं। जिसके लिए पुलिस ने मोहसिन का मोबाइल साइबर सेल में रिकवर के लिए भेजा हुआ है।
मोहसिन के भाइयों की तलाश तेज
पुलिस का मानना है कि जल्द ही मोबाइल रिकवर होने के बाद और बड़े खुलासे हो सकते हैं। मोहसिन के भाई फैजान और इमरान की भी तलाश की जा रही है।
और भी पीड़िता आ सकती हैं सामने
पीड़िता ने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई थी। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से उसे पता चला कि मोहसिन ने और भी लड़कियों के साथ इस तरह के कृत्य किए। इसके बाद थाने पहुंचकर उसने मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस अब हर एंगल पर बारीक से जांच करने में जुटी हुई है। अंदेशा है कि और भी पीड़िता हैं जो मोहसिन खान के खिलाफ सामने आ सकती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें