शब्बीर अहमद, भोपाल। अगर आप भी पोहा और समोसा-भजिया खाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। राजधानी भोपाल में अब अखबारों में पोहा और समोसा-भजिया नहीं मिलेगा। दुकानदार कचोरी, चाट, पकौड़े अखबारों में कस्टर को नहीं दे सकेंगे। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग (Food Safety Administration Department) ने जनता की सेहत को देखते हुए बड़ा फैसला लेते हुए इस पर रोक लगा दी है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने ‘ईट राइट चैलेंज-2’ (Eat Right Challenge-2) के तहत इसकी शुरूआत की है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग (Food Safety Administration Department) ने सोमवार को आदेश जारी किया कि अब दुकानदार अखबारों में पोहा और समोसा-भजिया कस्टर को नहीं देंगे। जनता की सेहत को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। कलेक्टर ने ‘ईट राइट चैलेंज-2’ के तहत इसकी शुरुआत की निर्देश दिए।
अखबार में खाना खाने से क्या हो सकता है नुकसान
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI- Food Safety and Standards Authority of India) की रिपोर्ट मे खुलासा भी हुआ है कि अखबार में खाना सेहत के लिए हानिकारक है। अखबार की छपाई में इस्तेमाल स्याही के पेट जाने से गंभीर बीमारी होती है। स्याही के केमिकल से सबसे पहले पाचन संबंधी समस्याएं होती है। अखबार में लिपटा ऑयली खाना और भी खतरनाक होता है। अखबार पर गर्म खाना रखने से ये स्याही चिपक जाती है। इससे कैंसर जैसी बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक