सुशील खरे, रतलाम। शहर में बीते सोमवार को 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया। आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसने थाना प्रभारी अनुराग यादव पर भी हमला किया था जिसमें वह घायल हुए थे। एसपी अमित कुमार ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतिका की नौकरानी और उसकी बेटी थी। बेटी ने अपने प्रेमी से बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या करवाई थी।
हत्याकांड में नौकरानी, बेटी समेत 3 गिरफ्तार
मीराकुटी निवासी रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात का एसपी अमित कुमार ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। एसपी ने बताया कि हत्या करने वाला आरोपी सागर अपनी पहचान छुपा कर अलग-अलग नाम से लोगों से मिलता था। ऐसे में उसे पकड़ पाना काफी मुश्किल था। हत्याकांड में पुलिस ने मृतिका के घर में काम करने वाली नौकरानी और उसकी बेटी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
नौकरानी के बेटी का प्रेमी है आरोपी
मृतक महिला शिक्षिक के पद से रिटायर्ड हुई है। उसकी कोई संतान नहीं थी और पति की मौत होने की वजह से वह घर पर अकेली ही रहती थी। जहां नौकरानी लीला डामर काम करने आती थी। महिला के भाई, बहन सहित अन्य परिजनों के बयान और घटना स्थल से मिले सबूतों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से चेकिंग करने पर दिखे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान एक संदिग्ध की पहचान 38 वर्षीय सागर के रूप में हुई जो कि नौकरानी की बेटी मोना का प्रेमी था।
यह भी पढ़ें: घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्याः बचने के लिए टॉयलेट में छिपी वहीं गला रेतकर उतारा मौत के घाट
घेराबंदी कर पुलिस ने जंगल से दबोचा
संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित कुमार ने एएसपी राकेश खाखा और थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से आरोपी के रावटी थाना क्षेत्र के रानीसिंग रोड मलवासी के जंगल में छुपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
3-4 दिन से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
आरोपी सागर मूलतः उज्जैन जिले के बिरलाग्रम का निवासी है, जो पिछले 3 सालों से झाबुआ के खवासा गांव में किराए के मकान में रहता था। इस दौरान वह मोना डामर के संपर्क में आया था। लीला और मोना ने उसे मृतिका के बारे में जानकारी दी थी। आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है, जिस पर पहले भी चोरी के अपराध दर्ज हैं। आरोपी 3-4 दिन से घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
इस तरह गला रेतकर महिला को उतारा था मौत के घाट
इस दौरान 23-24 नवंबर की दरमियान रात में वह महिला के घर में चोरी के इरादे से ऊपर छत के रस्ते से घुसा। महिला रात में जब बाथरूम गई थी, उसी दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और गला रेत कर हत्या कर दी। जिसके बाद मोबाइल, ज्वेलरी और कैश बटोरकर वहां से फरार हो गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने टी आई अनुराग यादव को घायल कर भागने की कोशिश की। जिस कारण से उसको पकड़ने में औद्योगिक थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने गोली मारी और शॉर्ट इनकाउंटर कर गिरफ्तार किया।
शॉर्ट एनकाउंटर करने वाले TI को आतंकी को पकड़ने पर मिल चुका है आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
एसपी ने बताया कि आरोपी के परिवार में कोई नही होने से वर्तमान में इसका कोई निश्चित ठिकाना नही था। जिस वजह से पुलिस को पतासाजी करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। बता दें कि शॉर्ट एनकाउंटर करने वाले थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी को इससे पहले आतंकी फिरोज को पकड़ने पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिल चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

