बस्तर. तोकापाल आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ITI भवन में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है, जिसको लेकर छात्र छात्राओं ने बस्तर जिले के अधिकारियों से मांग की, लेकिन उनकी मांग को अफसरों ने अनसुना कर दिया है.

दरअसल, बस्तर जिले के तोकापाल आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में 45 स्टूडेट्स ने अपना एडमिशन करवाया है, जिनकी पढ़ाई के लिए आईटीआई में केवल पांच ही कंप्यूटर स्थापित किया गया है. इसमें भी दो कंप्यूटर खराब है.

स्टूडेंट्स ने बताया कि उनको शिक्षा तो मिल रही है लेकिन प्रैक्टिकल ना होने की वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. आईटीआई में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनको 1 दिन में केवल 10 मिनट ही कंप्यूटर चलाने मिल पा रहा है.

CG BIG BREAKING: चरणदास महंत के काफिले ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, परिवार में मात

शिकायत का नहीं पड़ रहा फर्क

स्टूडेंट्स ने बताया कि लगातार पढ़ाई प्रभावित होने की वजह से उन्होंने अपनी समस्याओं से जिला कलेक्टर, एसडीएम और आईटीआई के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया था. स्टूडेंट्स ने और कंप्यूटर्स लगाने की मांग की थी, लेकिन उनकी ये मांग अनसुनी कर दी गई है, जिसकी वजह से अब छात्र छात्राएं अपनी मांगो को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं.

एक कंप्यूटर में 10 स्टूडेंट्स

मूलभूत सुविधाओं की कमी

इसके अलावा आईटीआई भवन में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है. छात्र-छात्राओं को पीने की पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है. साथ ही बैठने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में बेंच टेबल नहीं है. वहीं इस मामले में प्रिंसिपल सेवक लाल बाघ का कहना है कि हमने संचालनालय (डायरेक्ट्रेट) में कई बार मांग पत्र भेजा लेकिन हमें जवाब में कुछ भी नहीं मिल पाया है. 2 महीने पहले भी हमने शिकायत की थी.