दिल्ली. बच्चों से अगर कोई गलती हो जाए तो उन्हें माफ कर देना चाहिए और प्यार से समझा कर उन्हें गलती का एहसास कराना चाहिए. लेकिन कई बार इससे ठीक विपरित हो जाता है. प्यार से समझने के बजाए परिजन या टीचर उन्हें डांट देते हैं. ऐसा ही एक मामला यूनाइटेड किंगडम के साउथ हैंपटन से सामने आया है. यहां एक टीचर को उनके गुस्सैल स्वभाव के कारण जिंदगीभर के लिए बैन कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- मां के निधन के बाद टूट गए Shekhar Suman, ट्वीट कर लिखा भावुक नोट…

टीचर रेगुलेशन अथॉरिटी के पैनल ने टीचर को उसके गुस्सैल स्वभाव के लिए स्कूल में पढ़ाने से हमेशा के लिए बैन कर दिया है. अब वो कभी भी टीचर के तौर पर काम नहीं कर सकेंगी. पैनल ने कहा कि टीचर पर लगे आरोप सही पाए गए हैं. इसीलिए उन्हें बैन किया जा रहा है. अब वह किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ा सकेंगी.

इसे भी पढ़ें- 32 साल के करियर में पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे Salman Khan, इनके जीवन पर बन रही है फिल्म

ऐसा क्या हुआ था?

बता दें कि 37 साल की टीचर का नाम हन्ना रोड्स है. हन्ना पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में एक बच्चे को बुरी तरह डांट दिया था. बच्चे की गलती इतनी थी कि उसने क्लास में पेशाब कर दिया था. इस पर हन्ना को इतना गुस्सा आया कि वह बच्चे के ऊपर खड़ी तक हो गईं. इससे बच्चा बहुत डर गया था. इसके अलावा दो और बच्चों को भी टीचर हन्ना के गुस्से का सामना करना पड़ा था. इस दौरान बच्चे इतना डर गए कि उनमें से एक तो स्कूल से भागना चाहता था.

इस पुरे मामले की शिकायत बच्चों ने अपने परिजनों से की जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले में स्कूल प्रबंधन ने पहले टीचर को नौकरी से निकाला इसके बाद इस मामले के लिए जाँच कमिटी का गठन किया. जांच में महिला टीचर दोषी पाई गयीं जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है.