अभिषेक सेमर, तखतपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यक्रम अधिकारी और बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. सरपंच के दोनों के खिलाफ वसूली की शिकायत की थी. इसे भी पढ़ें : lalluram Exculsive : बारूद की ढेर पर बैठा महासमुंद! लाइसेंसधारी व्यापारियों ने आबादी वाले इलाकों में लगाकर रखा है पटाखों का ढेर, गोदाम की जगह कहीं खंडहर, कहीं पोल्ट्री फार्म, तो कहीं डामर प्लांट
ग्राम पंचायत समडील की सरपंच उपासना भारद्वाज ने तखतपुर कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसवाल और सहायक ग्रेड 03 धर्मेंद्र धुरी पर सामग्री भुगतान के एवज में 37 हजार रुपए की घूस मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत सीईओ ने खुद मामले की जांच की थी.
जांच में शिकायत सही पाए जाने पर तखतपुर जनपद पंचायत सीईओ ने बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ को संबंधितों के ऊपर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. इस पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने नोटिस जारी कर दोनों से पांच दिवस के भीतर जवाब मांगा है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक