![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में सड़ा हुआ गेहूं राशन दुकानों में बांटने के मामले में तीन जिम्मेदार अधिकारियों को शो कास्ट नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नीलाम होने की जगह दुकानों में 3200 क्विंटल अनाज पहुंचाया गया। वहीं कलेक्टर ने तत्काल गेहूं वापस करने के लिए निर्देश दिए हैं।
दरअसल, जबलपुर की कुछ राशन दुकानों में 3200 क्विंटल सड़ा हुआ गेहूं बांटा गया था। इधर, लोगों की शिकायत मिलने के बाद तत्काल कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सड़ा हुआ गेहूं दुकानों से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही दर्जनभर शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग ने तीन अधिकारियों की एक जांच टीम गठित की थी। जिसमें यह पाया गया कि जो सड़ा हुआ गेहूं नीलम होना था, उसे नीलाम ना करके राशन दुकानों में लोगों को बांटने के लिए भेज दिया गया।
वहीं मामले में रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम दिलीप किरार वेयरहाउसिंग लिमिटेड के जिला प्रबंधक के साथ निमोद और मंडी के गोदाम प्रभारी रामकिशोर बैग को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
ऐसे पहुंचा दुकानों तक नीलाम होने वाला गेहूं
सूत्रों के अनुसार इस पूरे गोरख धंधे में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी और वेयरहाउस संचालकों की मिलीभगत है। वहीं नीलामी का गेहूं गरीबों को बांटने के लिए राशन दुकान तक कैसे पहुंचा इस पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
आज मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन: CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंड़ी, जानिए अपनी Metro की खासियत
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-03-at-11.18.24-AM-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक