कुंदन कुमार/पटना: लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था की नई दिल्ली में जो हादसा हुआ है. उसपर रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए पर तंज कसते हुए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो घटना घटी है. वह बेहद ही दुखद है. पूरा देश इस घटना से मर्माहत है. इस घटना में जो भी लोग घायल हुए हैं या मृत्यु हुए हैं. उनके परिवारजनों को पूरे देश के लोग अपनी तरफ से संवेदना दे रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनको भगवान यह शक्ति दें कि वह इस दुख की घड़ी में संयम बरत सकें. यदि कोई घटना होती है, तो उसकी जांच होती है और इस घटना की भी जांच सरकार करवा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. बहुत जल्दी कोई भी फैसला लेने की आवश्यकता नहीं है. जब जांच का रिजल्ट आएगा. निश्चित रूप से उसमें जो दोषी होंगे. उनको दंडित किया जाएगा.

‘पूजा करने का अधिकार है’

वहीं, कुंभ पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा सवाल उठाए जाने पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सब लोगों को अपने-अपने धर्म के प्रति, अपने काम के प्रति, अपने देवी-देवताओं के प्रति आराधना करने का पूजा करने का अधिकार है, ऐसे में लोग अपने अधिकार के हिसाब से पूजा अर्चना करते हैं. जिनको अच्छा नहीं लगता है. वह पूजा अर्चना नहीं करते होंगे, लेकिन अधिकांश लोग जो सनातन धर्म से जुड़े हैं, वह मानते हैं, वह पूजा अर्चना करते हैं. भले ही इस तरह की घटना जब होती है. इधर-उधर की बात कह करके अपने आप को यह साबित करने की कोशिश करते हैं. इस तरह का काम नहीं होना चाहिए. 

‘कमिश्नर से जुड़ा मामला है’

वहीं, बीपीएससी के मुद्दे पर शिक्षक खान सर ने आज एक बार फिर से पटना की सड़कों पर हजारों की संख्या में छात्रों के साथ उतर चुके हैं. खान सर ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि री एग्जाम होता है, तो सरकार को 2025 के विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा. वहीं, यदि री एग्जाम नहीं करवाया जाता है, तो सरकार को विधानसभा चुनाव में इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मैंने उनके किसी भी बयान को नहीं सुना है, उनके बारे में हम कुछ भी नहीं जानते. एक बार फिर से बीपीएससी के अभ्यर्थी सड़कों पर उतर चुके हैं. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह तो चलता रहता है. सरकार के संज्ञान में सारी बातें आते रहती हैं. यह कमिश्नर से जुड़ा हुआ मामला है. कमीशन ही इस तरह के फैसले ले सकते हैं. हम लोग उस विषय में अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कर सकते. 

‘नीतीश कुमार ही रहेंगे’

वहीं, नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार क्या डील करने गए थे. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव तब तक सवाल खड़े करते रहेंगे. जब तक उनको कुर्सी नहीं मिल जाती है. तेजस्वी यादव को कुर्सी के लिए बेचैनी है. 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को कुर्सी मिलने वाली नहीं है. जनता तय करती है कि कौन इस कुर्सी का मलिक होगा, कौन इस कुर्सी का हकदार होगा. बिहार की सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री ने जो इस बिहार के लिए काम किया है, उसका जोड़ा देश का कोई राज्य नहीं लग सकता है. तेजस्वी यादव के माता-पिता के 15 सालों के शासनकाल में यह राज्य घोटाले का प्रदेश बन गया था. जंगल राज का पर्यायवाची बन गया था. अब बिहार के लोग एक बार फिर से बिहार को उस हालात में लाना नहीं चाहते हैं, जो 2005 से पहले का हुआ करता था. 2005 के बाद जो बिहार में बदलाव हुआ, उसे एक बार फिर से बिहार के लोग देखना चाहते हैं. इसलिए 2025 में एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- ‘लालू यादव हर बात को लेकर राजनीति करना चाहते हैं’