Bihar News: श्रावणी मेला के अवसर पर रांची से सुल्तानगंज जा रही स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन गई. शुक्रवार को यह ट्रेन जमालपुर स्टेशन पर तय समय से करीब 2 घंटे की देरी से पहुंची. इसके बावजूद ट्रेन को स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ा रखा गया. इससे पहले किउल स्टेशन पर भी ट्रेन को 2 घंटे रोके जाने की बात सामने आई है.

लापरवाही का आरोप 

लगातार विलंब से यात्रियों, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रायपुर से आए श्रद्धालु अवधेश कुमार और विमल कुमार सहित कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि जब यह ट्रेन विशेष श्रावणी मेला के लिए चलाई जा रही है, तो इसके संचालन में समयबद्धता होनी चाहिए.

यात्रियों को देनी चाहिए सूचना 

भीड़ और उमस भरी गर्मी में घंटों इंतजार करना यात्रियों के लिए बेहद थकाने वाला साबित हुआ. श्रद्धालुओं ने मांग की कि रेलवे को इस स्पेशल ट्रेन के समय का कड़ाई से पालन करना चाहिए. यदि किसी कारण से देरी हो रही हो, तो यात्रियों को स्पष्ट सूचना दी जानी चाहिए, ताकि वे अपनी यात्रा की वैकल्पिक योजना बना सकें.

ये भी पढ़े- Bihar News: चौथी सक्षमता परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी, ये शिक्षक नहीं भरेंगे फॉर्म