श्रावस्ती. BJP मिशन मोदी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष आकाश नाग 40 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस, SOG की कार्रवाई में जिलाध्यक्ष को दबोचा गया है. आकाश ने अपनी गाड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष लिखा रखा था. वहीं स्मैक की सप्लाई नाग मेडिकल एजेंसी के नाम पर पूरे जिले में होती थी.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद कई बड़े खुलासों होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव तो नकल भी नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें अक्ल भी नहीं आई… राजभर ने आखिर क्यों कह दी ये बात

मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी कांग्रेस ने लिखा है ‘श्रावस्ती में जिलाध्यक्ष, BJP मिशन मोदी प्रकोष्ठ आकाश नाग के पास से 40 लाख रूपए की स्मैक बरामद हुई है. वह नाग मेडिकल एजेंसी के नाम पर नशीली दवाओं की सप्लाई पूरे जिले में करता था. लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार सिर्फ अपराधों के नाम बदलते हैं लेकिन आरोपी एक ही पार्टी का रहता है. इसलिए कहते हैं.. जहां अपराध, वहां भाजपा!’