भोपाल। Shree Krishna Janmashtami:: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। सीएम ने कहा, भगवान कृष्ण हमें जीवन की कठिनाइयों में भी मुस्कुराना सिखाते हैं। साथ ही यह भी कहा कि जिसे कोई तृष्णा नहीं होती वह कृष्णा है। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘अपने जीवन के कष्टों और संघर्षों के बाद भगवान श्री कृष्ण ने जिस तरह जीवन जिया है, यह हमें सदैव प्रेरणा देता है। एक तरफ भगवान कृष्ण कालिया नाग को काबू में कर उसके फन पर नृत्य कर हमें हर जीवन की कठिनाइयों में मुस्कुराना सिखाते हैं। कंस जैसे दुराचारी को उसके घर में मारकर हिम्मत और बहादुरी के लिए प्रेरित करते हैं। तमाम आकर्षणों के बीच करुणवाद का सिद्धांत भगवान महाभारत के उस भीषण युद्ध के बीच में बताते हैं। चाहे जैसी परिस्थिति हो, बुद्धि और धैर्य का परिचय देना चाहिए और और धर्म का साथ देना चाहिए यह मार्ग भी दिखाते हैं।’

सीएम ने आगे कहा, ‘जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर गोपाल कृष्ण के माध्यम से उनके विविध रूप हैं। कहीं वो गोवर्धनधारी कृष्ण दिखाई देते हैं, कहीं राधा कृष्ण दिखाई देते हैं। कहीं विराट रूप धारी तो कहीं द्वारकाधीश से अपनी पहचान बनाते हैं। लेकिन हर एक अत्याचार के खिलाफ दृढ़ता के साथ भगवान कृष्ण ने जो भूमिका रखी, वो सदैव सबको प्रेरित करते रहेगी। जिसको कोई नहीं तृष्णा, उसका नाम है कृष्णा।’

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा’भजे व्रजैकमण्डनं समस्तपापखण्डनं स्वभक्तचित्तरञ्जनं सदैव नन्दनन्दनम्।
सुपिच्छगुच्छमस्तकं सुनादवेणुहस्तकं अनङ्गरङ्गसागरं नमामि कृष्णनागरम्॥
आनंद, उल्लास और उत्साह के महापर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीकृष्ण जी की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H