रायपुर. रायपुर उत्तर विधानसभा से श्रीचंद सुंदरानी को टिकट दिए जाने को लेकर भाजपा में उहापोह की स्थिति के बीच रविवार को सिंधी समाज ने बैठक कर श्रीचंद सुंदरानी को टिकट नहीं दिए जाने की स्थिति में समाज की ओर से विरोध किए जाने की बात कही गई. समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी सिंधी समाज को कमजोर न समझें. सिंधी समाज के लोग मिलकर छत्तीसगढ़ के 10-12 सीटों का निर्णय बदलवा सकते हैं.

सुंदरानी को उत्तर से टिकट देने की मांग

राजधानी रायपुर के फाफाडीह स्थित सिन्धु सदन में आयोजित छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की बैठक में बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही. पदाधिकारियों ने श्रीचंद सुंदरानी के टिकट को होल्ड में रखे जाने पर रोष व्यक्त किया. बैठक में उपस्थित अधिकांश वक्ताओं का मत था कि सिंधी समाज की माँग पर श्रीचंद सुंदरानी को रायपुर उत्तर विधानसभा से टिकट दी जाए, अन्यथा भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में सिंधी वोट से वंचित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें ः आखिर रायपुर उत्तर की सीट पर प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा को क्यों हो रही दिक्कत,आज भी असमंजस की स्थिति बरकरार