Shreeji Shipping Global IPO: शेयर बाजार में इस हफ्ते का सबसे चर्चित नाम बनकर उभरी है श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड. लॉजिस्टिक्स और ड्राई बल्क कार्गो सेवाएं देने वाली यह कंपनी अपने आईपीओ से पहले ही सुर्खियों में है. दरअसल, पब्लिक ऑफर खुलने से ठीक पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लिए हैं.
इसमें मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, बीएनपी पारिबा, विनी ग्रोथ फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज जैसे बड़े संस्थागत नाम शामिल रहे.
Also Read This: सेंसेक्स ने फिर पलटी बाजी! 81,400 के पार, निफ्टी भी उछला, लेकिन कुछ सेक्टर्स खिसके नीचे

Shreeji Shipping Global IPO
एंकर इन्वेस्टमेंट से बढ़ा भरोसा (Shreeji Shipping Global IPO)
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि कुल 48.89 लाख इक्विटी शेयर 15 अलग-अलग निवेशकों को 252 रुपये प्रति शेयर की दर से अलॉट किए गए. इस डील से न सिर्फ कंपनी की पब्लिक इमेज मजबूत हुई है बल्कि रिटेल निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा है.
Also Read This: Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च
इश्यू की डिटेल और जुटाई जाने वाली राशि (Shreeji Shipping Global IPO)
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 1.63 करोड़ शेयर जारी होंगे. प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये तय किया गया है. ऊपरी स्तर पर कंपनी को लगभग 411 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.
यह ऑफर 19 से 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. जुटाई गई राशि का बड़ा हिस्सा नए जहाज (ड्राई बल्क कैरियर्स) खरीदने और कर्ज घटाने में इस्तेमाल होगा.
Also Read This: Airtel Network Issue: क्या आपको भी कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही है कॉलिंग में दिक्कत? जानें क्या है वजह
बिजनेस मॉडल और इंडस्ट्री आउटलुक (Shreeji Shipping Global IPO)
जामनगर बेस्ड श्रीजी शिपिंग ग्लोबल भारत के पश्चिमी तट पर खासकर नॉन-मेजर पोर्ट्स और जेटीज पर कार्गो मूवमेंट करती है. कंपनी आने वाले समय में अपने फ्लीट का आकार बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है.
डी एंड बी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कार्गो हैंडलिंग FY30 तक 10%+ CAGR की दर से बढ़ सकती है. खासतौर पर गुजरात के पोर्ट्स में यह ग्रोथ और भी तेज रहेगी, जो श्रीजी जैसी कंपनियों के लिए बड़ा अवसर है.
लिस्टिंग कब होगी? (Shreeji Shipping Global IPO)
इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और एलारा कैपिटल इंडिया हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 26 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर होने की संभावना है.
Also Read This: अचानक उछले Ashok Leyland के शेयर! क्या जीएसटी कटौती और ब्रोकरेज टारगेट से बनेगा नया गेम चेंजर?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें