स्पोर्ट्स डेस्क– भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट भी जोरों पर चल रहा है, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का टूर्नामेंट चल रहा है, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले चल रहे हैं, जहां दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।

जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वो दमदार खेल दिखाकर अपनी धमक दिखा दे रहा है, श्रेयस अय्यर ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही ऐसी बल्लेबाजी कर दी, कि सबकी नजर उन पर चली गई, और ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया, कि ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

दरअसल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज मुंबई और सिक्किम के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मुंबई ने सिक्किम को 154 रन के बड़े अंतर से हरा दिया, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे जिसके जवाब में सिक्कम की टीम 7 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी।

मुंबई की टीम अगर इतने बड़े स्कोर तक पहुंच सकी, तो उसमें मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बड़ा रोल रहा, श्रेयस ने न केवल शतक लगाया, बल्कि ऐसी धमाकेदार पारी खेली, सबका ध्यान भी अपनी ओर खींचा।

श्रेयस अय्यर ने सिक्कम के खिलाफ 55 गेंद में 147 रन की पारी खेली दी, जिसमें 7 चौका और 15 सिक्सर उड़ाए।

अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही श्रेयस अय्यर भारत के ऐसे टी-20 बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने किसी टी-20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए, अय्यर से पहले ये रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम था, पंत ने आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए 10 मई 2018 को कोटला के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंद में 128 रन की पारी खेली थी, और अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने ऐसी पारी खेल दी, जो रिकॉर्ड बन गया, और टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए।