Shreyas iyer Comeback: श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी पर बड़ा अपडेट है. फिलहाल वो सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में नजर आ सकता है.

Shreyas iyer Comeback: एक कहावत है कि ‘मेहनत करते रहो और फल की चिंता मत करो’, इस पर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अमल किया और अब उन्हें इसका फल मिलने वाला है. एक साल पहले वो पीठ की चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर हुए थे. फिर उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया. इसके बाद अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में मेहतन की और लगातार रन बनाए. फिर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम रोल अदा किया. इसके बाद आईपीएल 2025 आया और पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अय्यर ने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि वो कितने अहम खिलाड़ी हैं. अब इस मेहतन का अय्यर को फल मिलने जा रहा है. ये खिलाड़ी भारत के लिए टी20 और टेस्ट टीम में लौटने वाला है.

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर एक बार फिर टी20 और टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अगस्त के तीसरे हफ्ते में एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी, तो अय्यर का नाम दोनों टीमों में शामिल किया जा सकता है.

कब होगा एशिया कप 2025 (Shreyas iyer Comeback)

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा, जबकि भारत अक्टूबर में दो टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में खेलेगा. अय्यर मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

चयनकर्ता भी मानते हैं अय्यर की अहमियत (Shreyas iyer Comeback)

रिपोर्ट्स के अनुसार, चयनकर्ताओं का मानना है कि ‘हमें मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी और क्लासी बल्लेबाज की जरूरत है. इंग्लैंड में हमने उनकी कमी महसूस की. वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, और इस घरेलू सीजन में भारत को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट खेलने हैं, जहां यह स्किल अहम साबित होगी.’

घरेलू क्रिकेट में कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

दाएं हाथ के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट ज़ोन टीम में चुना गया है. टूर्नामेंट 28 अगस्त से BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा और वेस्ट जोन सीधे सेमीफाइनल में खेलेगा. इसके बाद वो अय्यर एशिया कप 2025 में नजर आ सकते हैं.

2024 में खेला था आखिरी टेस्ट, फिर रणजी ट्रॉफी में की थी वापसी

पिछले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद पीठ की चोट और फॉर्म खराब होने की वजह से अय्यर टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने इसके बाद रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी की और मुंबई के लिए 5 मैचों में 480 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं. फिर वो ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिखे थे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी जिताई थी (Shreyas iyer Comeback)

श्रेयस अय्यर ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने 5 में 48.60 की औसत से 243 रन का योगदान दिया था. पूरे टूर्नामेंट में वो टॉन रन स्कोरर थे. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 62 गेंदों में 45 रन, जबकि फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ 62 गेंदों में 48 रनों की अहम पारी खेली थी.

आईपीएल 2025 में दिखाया था दम

चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के बाद श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान जलवा दिखाया. उन्होंने पंजाब किंग्स को लीड करते हुए फाइनल तक पहुंचाया. 18वें सीजन के 15 मैचों में अय्यर ने कप्तानी पारियां खेलीं और 17 मैचों में कुल 604 रन बनाए. वो पंजाब के लिए मिडिल ऑर्डर में खेले और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली. हालांकि उनकी टीम को फाइनल में आरसीबी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.