Sports News. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो गए हैं. उनकी टीम में वापसी को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को बड़ी बात कह दी है. द्रविड़ ने कहा कि अय्यर यदि 5 दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में होंगे तो अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में ‘वापसी’ करेंगे.
बता दें कि अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी. वह पिछले एक महीने से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. इस चोट के कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं बना सके थे. उनके स्थान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (t20 international cricket) के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिला था.
द्रविड़ ने दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर के टेस्ट मैच के लिए जरूरी फिटनेस के बारे में खुल कर नहीं बताया. उन्होंने टीम प्रबंधन के उस विचार को साझा करते हुए कहा कि कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अगर चोट के बाद वापसी करता है तो उसे टीम में स्वत: ही अपनी जगह वापस मिल जाएगी. किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है. हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है. इस मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे.
बुधवार को आयोजित भारतीय टीम की नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान मुंबई के इस बल्लेबाज ने भी अभ्यास किया. इस दौरान द्रविड़ ने उन पर अपनी पैनी नजर जमाए रखी. अय्यर ने फुटबॉल और गेंद को थ्रो कर वॉर्म-अप किया. इसके बाद उन्होंने नेट में बल्लेबाजी अभ्यास भी किया. गुरुवार को टीम का दूसरा और आखिरी ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद द्रविड़ और मेडिकल टीम अय्यर की मैच फिटनेस का आकलन करेगा. कोच ने कहा कि उसने आज कुछ अभ्यास किया है. हम गुरुवार को फिर से इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा महसूस कर रहा हैं. अगर वह इसके लिए तैयार होगा तो टीम में उसे जगह मिलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक