Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में 2 मैच जीतकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है. यूएई में टीम इंडिया हर विभाग में बढ़िया कर रही है. चाहे बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज सभी बेहतर कर रहे हैं. इसी बीच टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीदें अधूरी रह गईं. अय्यर मैदान पर उतरे और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने.
दरअसल, श्रेयस अय्यर इस समय भारत ‘ए’ टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ लखनऊ में अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच की पहली पारी में अय्यर पूरी तरह से नाकाम रहे. 532 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारत की टीम तीसरे दिन संघर्ष कर रही थी और चौथे विकेट के रूप में अय्यर मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंदें खेलीं और सिर्फ एक चौका लगाया.
वेस्टइंडीज सीरीज के जरिए टीम में लौटना चाहते हैं अय्यर
अय्यर के लिए यह प्रदर्शन इसलिए भी मायने रखता था, क्योंकि वे लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे और एशिया कप की मौजूदा टीम में भी उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में ‘ए’ टीम के मैच में बड़ा स्कोर बनाकर वे बड़ी टीम में लौटने का दावा ठोक सकत थे, लेकिन इस पारी फ्लॉप होने वाले अय्यर ने चीजों को और मुश्किल बना लिया है. अय्यर की पूरी नजर अक्टूबर में विंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी पर है, लेकिन पहली पारी में 8 रन बनाकर वो खुद निराश होंगे.
मैच का लेखा जोखा, मुश्किल में है भारत ए
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर Corey Rocchiccioli ने अपना शिकार बनाया. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 251 रन बना चुकी है. 71 ओवर का खेल हुआ है और अभी भी वो 281 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 532 रन किए थे. सैम कोन्सटास ने 144 पर 109 और आखिर में जॉश फिलिपे ने 87 बॉल पर 123 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
भारत के लिए आखिरी मैच कब खेले थे?
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. टी20 में वो 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया में नजर आए थे. वहीं वनडे में वो आखिरी बार 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेले थे. 14 टेस्ट में उन्होंने 811 रन किए हैं. वनडे के 70 मैचों में 2845 रन बनाए और टी20 के 51 मैचों में 1104 रन किए हैं. तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी के नाम 6 शतक और 35 अर्धशतक हैं.
कब टीम इंडिया में लौटेंगे अय्यर?
पिछले एक साल से अय्यर बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल किया था और फिर आईपीएल में पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में फाइनल तक ले गए थे. उन्होंने 600 प्लस रन भी बनाए थे, इसके बाद भी उन्हें एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम में मौका नहीं मिला था. हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियली टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी दी गई है. अब देखना होगा कि अय्यर कब तक नेशनल टीम में लौट पाते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H