Shree Dhanwantri Generic Medical Stores Scheme: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने एक खास मेडिकल स्टोर योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है— ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’. इस स्कीम के तहत खोले गए दवा दुकानों में आधी से भी कम कीमत पर दवाएं मिल रही हैं. यह योजना अब लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है. लोगों के जेब कटने से बचा रही है. आधे से भी कम कीमत में दवाइयां मिल रही है.

बिलासपुर के ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में मात्र 24 दिनों में 5 हजार से अधिक लोगों ने 12 लाख 9 हजार रुपये की बचत की है. वहीं 18 लाख 61 हजार (एमआरपी) रूपये की दवाइयां मात्र 6 लाख 52 हजार रुपये में मिली है. इन दवा दुकानों में अनिवार्य रूप से 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां और 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री होगी. आम लोगों के लिए यह राहत भरी बात है.

दवाओं पर 71 फीसदी तक की छूट

मुख्यमंत्री बघेल ने इस योजना के अंतर्गत राज्य में 84 दुकानों की शुरुआत की है. आम लोगों को दवाइयों की एमआरपी पर कम से कम 50.09 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जबकि अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि पूरी दुनिया में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाएं चिंता का कारण हैं. अनेक लोग इलाज के खर्च के कारण कर्ज और महंगाई का शिकार हो जाते हैं.

691 रुपये वाली होम किट 290 रुपये में

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया था. यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध होगी. वहीं ट्रैवल किट की कीमत 311 रुपये है, जो 130 रुपए में उपलब्ध होगी.

नक्सली स्मारक पर वार: CRPF और DRG के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, देखिए LIVE VIDEO…

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus