भुवनेश्वर. चार धाम में से एक जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा को लेकर एक बड़ी और भगवान जगन्नाथ के भक्तों को लिए खुशखबरी है.

 खुशखबरी ये कि केंद्र सरकार ने रथ यात्रा के लिए रथ बनाने की इजाजत दे दी है. ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पुरी के जगन्नाथ मंदिर के बाहर रथ यात्रा के लिए रथ बनाने जैसी गतिविधियों की अनुमति देने की संभावना पर गत बुधवार को केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा था.  अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 07 मई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए रथ बनाने की इजाजत दे दी है. इस साल जगन्नाथ मंदिर की वार्षिक रथयात्रा और उत्सव 23 जून को होने की संभावना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ओडिशा सरकार को पत्र लिखकर यह जवाब दिया है.

भगवान जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा को लेकर इस बार काफी समय से संशय की स्थिति चल रही थी. कोरोना वायरस के चलते मंदिर 20 मार्च से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद है. रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर का सबसे बड़ा उत्सव है. इसमें देश-दुनिया से 15 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होते हैं, लॉकडाउन के बाद से ही कोरोना के कारण ये माना जा रहा था कि इस साल रथयात्रा संभवतः निरस्त ही होगी. लेकिन ये भगवान जगन्नाथ का आशिर्वाद है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.