Shri Krishna Janmashtami 2025. पूरे देशभर में आज धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कृष्ण नगरी मथुरा में भी जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे और श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.

इससे पहले सीएम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद सीएम योगी दोपहर 11.25 बजे विश्वविद्यालय और गौ अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे और हेलीपैड से श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmashtami 2025) जाएंगे. सीएम योगी ठीक 11.35 बजे श्री कृष्ण जन्म भूमि पहुंचेंगे. 12.05 बजे दर्शन पूजन एवं शुभकामना उद्द्योधन करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Sri Krishna Janmashtami 2025 : भगवान विश्वनाथ ने श्रीकृष्ण को भेजा जन्मदिन का उपहार, मथुरा रवाना करने से पहले बाबा ने खुद किया भेंट का अवलोकन

श्री कृष्ण भक्तों को संबोधित करने के बाद योगी 12.20 से 1.05 बजे तक पांचजन्य प्रेक्षागृह में रहेंगे. जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास (Shri Krishna Janmashtami 2025)करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री योगी साधु सन्तों का सम्मान करेंगे. उसके बाद 1.20 बजे अशोका अतिथि गृह में रहेंगे इसके बाद वे 2 बजे मथुरा से प्रस्थान करेंगे.