नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन के लिए आमंत्रण-पत्र भेजने का काम पूरा हो गया है. लेकिन इस भूमिपूजन में शामिल होने के लिए सबसे पहला कार्ड इकबाल अंसारी को भेजा गया. इसलिए आपको ये जानना जरूरी है कि कौन है इकबाल अंसारी और उन्हें सबसे पहला निमंत्रण क्यों भेजा गया.
इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे है. अब सवाल ये है कि आमंत्रण पाकर उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी, तो आपको बता दें कि वे निमंत्रण पत्र पाकर काफी खुश है और उन्होंने कहा कि यह रामजी की ही इच्छा होगी कि मंदिर निर्माण का पहला आमंत्रण पत्र मुझे मिले. मैं इसे स्वीकार करता हूं.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा है- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा. विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे.