नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. भूमिपूजन से पहले 8 आचार्यों ने अनुष्ठान शुरू किया है. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंच चुके है. पीएम मोदी 12 बजकर 40 मिनट 8 सेकंड पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर जाने से पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. भूमि पूजन से पहले गणेश वंदना करेंगे. गर्भगृह के पश्चिम में बैठेंगे. 9 शिलाओं की पूजा करेंगे.
वहीं राम मंदिर दर्शन मार्ग पर सुरक्षा चाक-चौबंद है. ब्लैक कमांडो सुरक्षा का लगातार जायजा ले रहे है. भूमिपूजन से पहले अयोध्या अभेद्य हुई. श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में कमांडो तैनात हैं. पूरी अयोध्या नगरी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. लोगों को अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.