
अयोध्या. चैत्र शुक्ल नवमी (6 अप्रैल) को पूरे भारत वर्ष में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव (Ram Navami 2025) मनाया जाएगा. इसी कड़ी में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भी धूमधाम से रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें सुबह 9:30 बजे से धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत होगी. 10:30 बजे तक भगवान का अभिषेक होगा. इसके बाद भगवान को 56 व्यंजनों का भोग समर्पित किया जाएगा.

इसके अलावा रामनवमी (Ram Navami 2025) पर 29 मार्च से 6 अप्रैल तक भव्य अनुष्ठानों का आयोजन होगा. राम नवमी के दिन, भगवान श्रीराम के अभिषेक के साथ ही जन्म की घड़ी में ठीक दोपहर 12 बजे उनके मस्तक पर सूर्य तिलक होगा. इस विशेष क्षण का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जाएगा. साथ ही इसे 50 सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पुत्री के स्वाभीमान की रक्षा हो, लेकिन वो भी धर्म को समझें : आजकल बेटियां खुद ही पति हो गई हैं, ऊपर से उनकी माताएं… नारी के बदलते स्वरूप पर बोलीं साध्वी
5 अप्रैल शाम से लगेगी नवमी तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार नवमी तिथि 5 अप्रैल 2025 को शाम 07:26 बजे से लग जाएगी. जो कि 6 अप्रैल 2025 को शाम 07:22 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी मनाई जाएगी. बता दें कि प्रभु श्रीराम का जन्म दिन में अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था. इसलिए राम नवमी की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करने का विशेष महत्व है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें