Shriram Finance Share Price: NBFC श्रीराम फाइनेंस के शेयरों को ट्रैक करने वाले लगभग सभी एनालिस्ट्स ने अपने प्राइस टारगेट बढ़ा दिए हैं. जापान की MUFG के साथ 4.4 बिलियन डॉलर की डील के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. यह डील अब तक भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की सबसे बड़ी डील बन गई है. कुल 38 एनालिस्ट श्रीराम फाइनेंस को कवर करते हैं, जिनमें से 34 ने “बाय” रेटिंग, 3 ने “होल्ड” और 1 ने “सेल” रेटिंग दी है.

Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में हलचल, गिरावट के बाद क्या आज है खरीदारी का सही मौका? जानिए ताजा भाव

Shriram Finance
Shriram Finance

टारगेट प्राइस बढ़ने के बाद श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. BSE पर 22 दिसंबर की सुबह शेयर 919 रुपये पर ऊंचे स्तर पर खुला. इसके बाद यह पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 3 प्रतिशत चढ़कर 928.70 रुपये के हाई तक पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर करीब 1.74 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Also Read This: ये स्टॉक्स इस हफ्ते देंगे जोरदार रिटर्न, एक क्लिक में चेक करिए कमाई की सीक्रेट!

मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG) श्रीराम फाइनेंस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा. इसके लिए MUFG करीब 3,96,17,98,28,781.15 रुपये का निवेश करेगा. यह फंडिंग MUFG की सब्सिडियरी MUFG बैंक के जरिए आएगी. MUFG श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में दो डायरेक्टर भी नामित करेगा.

डील पूरी होने के बाद श्रीराम फाइनेंस, MUFG और MUFG बैंक दोनों की इक्विटी मेथड एफिलिएट बन जाएगी. इस समझौते के तहत श्रीराम फाइनेंस प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए प्रेफरेंशियल इश्यू में MUFG बैंक को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 47,11,21,055 शेयर जारी करेगी. ये शेयर 840.93 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए जाएंगे.

Also Read This: शेयर बाजार में जोरदार उछाल: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, जानिए आज के बाजार का हाल

ICICI सिक्योरिटीज ने दिया सबसे ऊंचा टारगेट

ICICI सिक्योरिटीज ने श्रीराम फाइनेंस के शेयर का सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस 1,225 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो शुक्रवार की क्लोजिंग कीमत से करीब 36 प्रतिशत ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी “बाय” रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट बढ़ाकर 1,140 रुपये कर दिया है.

नोमुरा का मानना है कि MUFG के साथ डील से श्रीराम फाइनेंस की बुक वैल्यू प्रति शेयर में करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी में 3.4 बेसिस प्वाइंट की कमी आ सकती है. हालांकि रिटर्न ऑन एसेट्स बढ़कर 3.7 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. ब्रोकरेज को कंपनी के ग्रोथ आउटलुक में तेज सुधार की उम्मीद है. इसी वजह से उसने AUM ग्रोथ का अनुमान 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है.

Also Read This: Tesla CEO Elon Musk की जीत: सुप्रीम कोर्ट ने $55 बिलियन की सैलरी पर हटाई रोक, जानिए पूरी कहानी

जेफरीज का नजरिया

जेफरीज ने भी श्रीराम फाइनेंस के शेयरों का टारगेट बढ़ाकर 1,080 रुपये प्रति शेयर कर दिया है और “बाय” रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस डील के बाद कंपनी का टियर-1 कैपिटल रेश्यो बढ़कर करीब 30 प्रतिशत हो जाएगा.

इससे क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की संभावना बढ़ेगी और कमर्शियल व्हीकल और MSME सेगमेंट में कंपनी की प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी. हालांकि जेफरीज का अनुमान है कि FY2027-28 में EPS में 6 से 7 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, लेकिन अगले दो साल में बुक वैल्यू प्रति शेयर क्रमशः 25 प्रतिशत और 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. 1.9 गुना वैल्यूएशन पर FY2027 की अनुमानित बुक वैल्यू के हिसाब से स्टॉक सही कीमत पर दिखता है.

Also Read This: बैंकों में इस दिन रहेगी छुट्टी, RBI ने जारी की दिसंबर की लिस्ट, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल

CLSA और कोटक का रुख

सीएलएसए ने श्रीराम फाइनेंस पर अपनी “आउटपरफॉर्म” रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस 840 रुपये से बढ़ाकर 1,030 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि फंड जुटाने से कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होगी और फंडिंग कॉस्ट में कमी आएगी.

CLSA के मुताबिक, ज्यादा कैपिटल आने से शॉर्ट टर्म में नेट इंटरेस्ट मार्जिन और RoA में हल्का दबाव आ सकता है और कम लेवरेज के कारण RoE घट सकता है, लेकिन लंबे समय में बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी और कम जोखिम वाले सेगमेंट में एंट्री से फायदा होगा. CLSA ने FY2027 और FY2028 के लिए नेट प्रॉफिट के अनुमान क्रमशः 12 प्रतिशत और 25 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं, जबकि EPS अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर “ऐड” रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 840 रुपये से बढ़ाकर 990 रुपये कर दिया है. कोटक का मानना है कि बड़े कैपिटल इनफ्लो से शॉर्ट टर्म में लेवरेज और प्रॉफिटेबिलिटी पर दबाव आ सकता है, लेकिन डेट मार्केट की बेहतर स्थिति से कंपनी की फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ेगी और आगे चलकर बिजनेस की संभावनाएं मजबूत होंगी.

Also Read This: Avanse Financial: अब IPO नहीं लाएगी यह कंपनी, जानिए कैसे जुटाएगी 1,374 करोड़ रुपये