मुंबई. पूरा देश इस वक्त कोरोना को देश से मुक्त रखने अपने घर में लॉक डाउन का पालन कर रहा है. इसमें सीरियल और फिल्मों में काम करने वाले एक्टर्स भी शामिल है.
ऐसे में लोगों के लिए ये उत्सुकता की बात हो गई है कि उनके पसंदीदा कलाकार कैसे अपने घर में लॉक डाउन का पालन कर रहे है. मशहूर कॉमेडी सीरियल की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहती हैं. लोगों ने अंगूरी भाभी के उनके किरदार को खूब सराहा था.
इस सीरियल को लोग खूब पसंद करते हैं. टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का शनिवार को जन्मदिन था. कोविड 19 के कारण लागू लॉकडाउन के बीच जन्मदिन उन्होंने अपने घर में ही मनाया. उन्होंने कहा कि कोई तामझाम नहीं, पार्टीवार्टी नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि ये जन्मदिन मैं जिंदगीभर याद रखूंगी, क्योंकि मैं हर पल, हर सेकेंड अपने परिवार, पति और अपनी बेटी के साथ थी. हम इन पलों का भरपूर आनंद लिये.
Bold Photos: अपने 34-30-32 फिगर की वजह से हिट हुई ये लड़की, अब बनी सोशल मीडिया सनसनी…
बता दें कि शुभांगी इंडस्ट्री में आने से पहले वह सैम्पू के रीजनल प्रिंट विज्ञापन के लिए काम करती थी. शादी के बाद उन्होंने साल 2006 में आई एकता कपूर की सीरियल कसौटी जिंदगी की से एक्टिंग की करियर की शुरुआत की. इस सीरियल में उन्होंने कस्तूरी का किरदार निभाया था. इसके बाद लोग शुभांगी को उनके रियल नाम से कम और कैरेक्टर नाम से ज्यादा जानने लगे. इसके अलावा उन्होंने कई फेमस टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.